कौशाम्बी, जून 11 -- विकास खंड मूरतगंज के 48 विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान आयोजित समर कैंप बच्चों के लिए न केवल आनंद व मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि यह रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और अधिगम विकास का सशक्त मंच भी बना। इस दौरान शिक्षा को कक्षा की दीवारों से बाहर निकालकर जीवन से जोड़ने का काम किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शैक्षिक संवर्धन, जीवन कौशल विकास, रचनात्मक लेखन, पुस्तक वाचन, समूह गतिविधियां, चित्रकला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व की विविध छटाएं प्रस्तुत कीं। समापन समारोहों के दौरान बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ नाटक, लोकगीत, समूह नृत्य, कविता पाठ व भाषण जैसी विधा की प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और शिक्षकों को गर्व से भर दि...