संभल, मई 30 -- क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर स्थित पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा का शानदार उत्सव देखने को मिला। कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और रचनात्मक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक कालाराम यादव ने सूर्य नमस्कार और योग की विभिन्न गतिविधियों से कराई। योगाभ्यास से न केवल बच्चों में शारीरिक जागरूकता बढ़ी, बल्कि आत्मअनुशासन और एकाग्रता जैसी जीवन मूल्यों की भी झलक दिखी। समर कैंप में चित्रकला प्रतियोगिता, कबड्डी, कैरमबोर्ड सहित कई खेल और गतिविधियां कराई गईं। बच्चों ने रंगों से अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उकेरा तो खेलों में टीम भावना और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। समर कैंप प्रभारी सतीश कुमार और बनवा...