लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डा. निरंजन कुमार की अध्यक्षता में समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को कला और रंग बिरंगी रचनात्मक गतिविधि का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ कला कौशल और रंग बिरंगी रचनात्मक गतिविधि में भाग लिया। बच्चों के द्वारा मॉडलिंग और पेंटिंग में आकर्षक और मनमोहक कलाकृतियां बनाई गई। पहले सत्र में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों को आर्ट एवं क्राफ्ट और क्ले मॉडलिंग बनाना सिखाया गया। जिसमें बच्चों ने तरबूज में एई, आई, ओ, यू वोवेल्स, तालाब में तैरते हुए बत्तख और फ्रूट प्लेट की सुंदर आकृति बनाया। कक्षा प्रथम और द्वितीय के छात्रों को संगीत शिक्षक दिलीप राय, हिमांशु कुमार और संस्कृत शिक्षक राहुल कुमार पांडे के द्वारा गायत्री मंत्र के साथ अथेश्वरा...