शामली, जून 5 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समर कैंप के अंतर्गत कटिंग एवं टेलरिंग तथा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बालिकाओं को ब्यूटीशियन तथा सिलाई से संबंधित गतिविधियां सिखाई गई। सिलाई में बालिकाओं को नाप लेना, तुरपाई करना, काज, हुक, बटन लगाना तथा कटिंग करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। ब्यूटीशियन में धागा चलाना, वैक्स करना, मेहंदी लगाना, हेयर स्टाइल बनाना जैसी गतिविधियां सिखाई गई। इस अवसर पर राधिका ब्यूटी पार्लर की प्रमुख सरस्वती देवी तथा पीहू सिलाई सेंटर की प्रमुख चांदनी शर्मा, संजीव कुमार, संदीप कुमार, पंकज रानी, धर्मेंद्र कुमार, गीता रानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...