बिहारशरीफ, जून 29 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के उषा पब्लिक स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों से कई तरह का इवेंट कराये गये। प्राचार्य सरोज राय ने बताया कि समर कैम्प में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चे शामिल हुए। कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना था। प्राचार्य ने बताया कि 26 को बच्चों को प्रेरणादायक फिल्म दिखायी गयी। जबकि, 27 को कला और क्राफ्ट की गतिविधियों में भाग दिलाया गया। 28 को समापन के दिन बच्चों ने स्वीमिंग पुल का आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...