सीतापुर, मई 22 -- इमलिया सुल्तानपुर, सीतापुर। राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक इमलिया सुल्तानपुर बुधवार को प्रधानाध्यापिका शिवानी पांडे ने समर कैंप का आयोजन किया। विद्यालय में सुबह से ही उत्सव जैसा माहौल था, समर कैंप अभियान के अंतर्गत सभी बच्चे विद्यालय ड्रेस में उपस्थित हुए, कक्षा नौ-10 के बच्चों ने उत्साहपूर्वक समर कैंप में विभिन्न कार्यक्रम किए। कैंप में योग एवं व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाध्यापिका ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाएं, क्योंकि शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं है और न ही इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...