अलीगढ़, जून 1 -- फोटो अलीगढ़ । रघुबीर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप में शनिवार बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समर कैंप में स्कूल के बच्चों ने टेबल टेनिस, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, फुटबॉल, बास्केटबॉल, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं पूल पार्टी जैसी विविध गतिविधियों में भाग लिया। प्रधानाचार्या नीतू गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल शिक्षित करना नहीं, बल्कि उन्हें हर क्षेत्र में सक्षम बनाना है। इसमें संजना गुप्ता, प्रीति उपाध्याय, अरुण कुमार गुप्ता, सुरभि चौधरी, सुलेखा शर्मा, स्वाति चौधरी, तुलसी शर्मा, अरुण खरे, तृप्ति शुक्ला, ललिता, सुनीता शर्मा, प्रिया गुप्ता, नेहा शर्मा, तनु सिंह का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...