बाराबंकी, मई 20 -- सिरौलीगौसपुर। सीता देवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरौलिया के बीएड, डीएलएड प्रशिक्षुओं को संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में समर कैंप में विचार- गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रथम एजुकेशन के कोऑर्डिनेटर मोहित मिश्र व राकेश यादव के द्वारा कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों पर कार्य एवं सहयोग पर चर्चा की महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय में समर कैंप की नितान्त आवश्यकता है। जिससे छात्र ,अध्यापक तथा विद्यालय के बीच समन्वय स्थापित रहे और छात्र का सर्वांगनीय विकास हो महाविद्यालय के प्राचार्य डा. करुणेश तिवारी ने बताया कि हमारे महाविद्यालय के प्रशिक्षु अपने गांव में समर कैंप की कार्यशाला आयोजित करेंगे जिससे चयनित ग्राम पंचायत में शैक्षिक विकास होगा।

हि...