सिमडेगा, मई 25 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बासेन बखरीटोली में 11 वां गोंड़वाना समर कैंप का शुभारंभ किया गया। गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच सिमडेगा, गोंडवाना छात्र संघ और मुहल्ला समिति के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर गोंडी रीति से छह कुली देवी-देवताओं का पूजापाठ किया गया। देवनंदन प्रधान और शशि प्रधान के अगुवाई में पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रामबहाल सिंह द्वारा गोंडवाना समर कैंप का झंडा फहराकर कैंप की शुरुआत की गई। मौके पर रामबहाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समर कैंप बच्चों के शारीरिक, मानसिक और लीडरशिप विकास का एक बेहतर मंच है। उन्होंने बच्चों को खेल और पढ़ाई को कैरियर बनाने के लिए सबसे अच्छा माध्यम बताये और मेहनत करने की लिए उन्हें प्रोत्साहित किए। मौके पर पर रामगढ़ से आये र...