कौशाम्बी, जून 10 -- परिषदीय विद्यालय गिरसा में बच्चों के लए समर कैंप का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने बच्चों की रचनात्मक शैली को समझा और साथ ही उनकी अलग-अलक रुचियों व जिज्ञासाओं की भी जानकारी जुटाई। सिराथू ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरसा में आयोजित समर कैंप में चित्रकला, कहानी लेखन, योग, विज्ञान गतिविधियां, कमाल का कैंप की निर्देशिका के अंतर्गत गणितीय खेल, शाब्दिक सवाल, कहानी-ट्रेन, लोकगीत, नाट्य प्रस्तुति, पर्यावरण विषयक जागरूकता एवं जीवन कौशल पर आधारित कार्यक्रमों में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। शिक्षामित्र शिल्पी केसरवानी व विमल प्रकाश विद्यार्थी ने बच्चों की रुचि के अनुसार प्रत्येक गतिविधि की योजना बनाई। इससे प्रत्येक छात्र-छात्रा को गतिविधि में अवसर मिला। एसआरजी डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस आयोजन से बच्चे मोबाइल से...