मुंगेर, जून 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रीना कला केंद्र, जमालपुर की ओर से आयोजित 26 दिवसीय समर कैंप का समापन स्थानीय दलहट्टा दुर्गा मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक किया गया। अंतिम दिन ग्रैंड फिनाले समारोह का उद्धाटन आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार, हिरो राजन कुमार, जानिसा आर्ट एंड फिल्म स्टूडियो के निदेशक मो. ईशा उर्फ चंचल, डॉ. रंजीत कुमार रंजन ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन केन्द्र के संस्थापक सह निदेशक निशांत कुमार ने किया। ग्रैंड फिनाले समारोह में विभिन्न विद्यालयों के करीब 100 बच्चों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य व नाटिका आदि की प्रस्तुति दी गई। इस समर कैंप सपापन समारोह में अशोक वाटिका और दुर्गा मंदिर के बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें कुल 17 गीतों पर बच्चों ने खूब ठुमके लगाए और चैंपियिनशिप का...