भभुआ, जून 25 -- रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के सभागार भवन में बुधवार को समर कैंप समापन के बाद 50 स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र दिए गए। इसकी अध्यक्षता केआरपी हरेंद्र प्रसाद ने की। जिला साधन सेवी अजीत कुमार उर्फ राज वीर प्रताप सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में बिहार सरकार द्वारा समर कैम्प चलाने की जिम्मेदारी प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन को दी गई थी। संस्था की ओर से इस कैम्प का संचालन स्वयंसेवक द्वारा कराया गया। समर कैम्प में 50 स्वयंसेवक द्वारा सीखने सिखाने का काम किए। यह कैम्प 20 मई से 20 जून तक चला, जिसमें बच्चों को टोला, समुदाय और स्कूल में खेल-खेल के माध्यम कई प्रकार गतिविधियों को कराते हुए पढ़ाया गया। इस कैम्प में स्वयंसेवक को लर्न विथ गूगल का कोर्स भी कराया गया। इस कैम्प का समापन दिए गए कहानी पर रोल प्ले करके किया गया...