बुलंदशहर, जून 5 -- जहांगीरपुर के पब्लिक इंटर कालेज में समर कैंप के 15वें दिन वाद-विवाद और कविता लेखन समेत अन्य प्रतियोगिता कराई गईं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने बताया कि समर कैंप में सबसे पहले योग किया गया। जिसके बाद छात्रों के के समूह बनाकर खेल-खेल में व्याकरण, सुनो सोचो और लिखो, मूक अभिनय संवाद, वाद-विवाद एवं कविता लेखन प्रतियोगिता कराई गईं। सुभाष सदन, नेहरू सदन, आजाद सदन, गांधी सदन के छात्र-छात्राओं द्वारा व्याकरण में मिली गई पर्चियां को संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, मुहावरे पर्यायवाची, विलोम शब्द को निर्धारित डब्बे में डाला गया। साथ ही छात्रों से ज्ञानवर्धक पहेलियां पूछी गई । जिनके बच्चों ने उत्सुकता से जवाब दिए। इस मौके पर मदन गोपाल शर्मा, पौरुष राजन, नृपेंद्र, उजाला, विवेक कुमार, शिवकुमार, पारुल शर्मा, विमलेश मीणा आ...