बुलंदशहर, जून 6 -- खुर्जा। खुर्जा जंक्शन मार्ग स्थित एल्पाइन पब्लिक स्कूल में चल रहे समर कैंप का गुरुवार को समापन हो गया। कैंप में विभिन्न क्रिया-कलापों के साथ डांस क्लास, फन एंड एडवेंचर, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, आर्ट एंड क्राफ्ट, मास्टर शैफ व रोबोटिक्स क्लासिस चलाई गईं। प्रधानाचार्या निधि गुलाटी ने कहा कि छात्रों के लिए इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते हैं। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने बताया कि समर कैं के दौरान विभिन्न गतिविधियां कराई गईं और प्रतियोगिता भी हुईं। जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सार्टिफिकेट भी दिए गए। स्कूल के डायरेक्टर संदीप मित्तल ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ...