सहारनपुर, जून 9 -- रामपुर मनिहारान। पी.एम. श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप का समापन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने पुरातन छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं ने सरस्वती वंदना एवं हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने समर कैंप में पेंटिंग, कंप्यूटर लैब टूल्स, चित्रकला, स्मार्ट क्लास, टाइपिंग का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि द्वारा पुरातन छात्र प्रत्यक्ष कुमार, वंश कुमार, अभिषेक, प्रांकूर, अमन को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम पौधा लगाकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल, खंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंद...