चंदौली, जून 11 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में स्थित अधिकांश कंपोजिट विद्यालयों में आयोजित समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। इस दौरान स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार कंपोजिट विद्यालय बेलावर में समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों को रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी गयी। 21 मई से 10 जून तक कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को समर कैंप के माध्यम से विद्यालयों में योगा, खेलकूद, पर्यावरण, इंडोर गेम, कैरम, आईसीटी, गणित, विज्ञान किट, स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर टैबलेट तथा विभिन्न तरह की जानकारी से पारंगत कराया गया। अंतिम दिन बच्चों से क्लब पेंटिंग बनवाकर समर कैंप का समापन कराया गया। इसमें प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद त्रिपाठी, सैयद यूनुस, विनोद यादव आदि मौजूद रहे। कमालप...