महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्कूलों की छुट्टी के बाद समर कैंप का आदेश अनुदेशकों को छलावा साबित हो रहा है। समर कैंप के विरोध में अनुदेशकों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित मांग पत्र दिया। साथ ही समर कैंप में मानदेय बढ़ाने समेत कई और मांग भी की है। अनुदेशकों ने कहा है सरकारी स्कूलों में 20मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश है। लेकिन इस अवधि में समर कैंप का आदेश जारी किया गया। इसमें अनुदेशकों को जिम्मेदार बताया गया है। जब कि अनुदेशकों का अनुबंध 31 मई को समाप्त हो रहा है। नवीन संविदा 15 जून से शुरू होगी। ऐसे में अनुदशकों पर जिम्मेदारी थोपना हास्यास्पद है। अनुदेशकों ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए बच्चों का अवकाश किया गया है। भीषण गर्मी के कारण अल सुबह क्लास शुरू किया गया। बच्चों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दिया गया। लेकिन इसी द...