कुशीनगर, मई 20 -- कुशीनगर। जिले के 824 कंपोजिट समेत उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार से समर कैंप का आयोजन किया जायेगा। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने बताया कि समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून तक प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। समर कैंप के आयोजन के लिए अभिभावकों से सहमति प्राप्त किया जाना है। प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों के साथ अनुदेशक और शिक्षा मित्रों के द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जायेगा। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 824 विद्यालय को 2 सेट में किट दिया जायेगा, जिसमें बच्चों के लिए बुकलेट, पोस्टर, सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जायेगा। समर कैंप के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी शिक्षामित्र और अनुदेशक को मानदेय के रूप में 6000 की धनराशि शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। समर कैंप में प्रयोग होने वाली स्टेशनरी की खरीदारी के लिए प्रति वि...