मेरठ, मई 16 -- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित होने वाले समर कैंप में अब ऐडड व वित्तविहीन स्कूलों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्कूलों से सहमति पत्र मांगा गया है। जबकि राजकीय स्कूलों में समर कैंप अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। वहीं शिक्षक संगठनों ने गर्मियों में समर कैंप के लिए विरोध शुरु कर दिया था। उनका कहना था कि बच्चे गर्मियों में स्कूल आने को तैयार नही है। इसलिए यह संभव नही है। लेकिन इस संबंध में शुक्रवार को सभी स्कूलों की गूगल मीट हुई, जिसमें ऐडड व वित्तविहीन स्कूलों के लिए कहा गया कि यदि वह अपने यहां पर लगाना चाहते हैं, तो उसका सहमति पत्र भेज दें। इस बारे में डीआईओएस राजेश कुमार का कहना है कि सहमति पत्र ऐडड व वित्तविहीन स्कूलों के लिए है। वहीं जिला समन्वयक भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि राजक...