कानपुर, मई 19 -- कानपुर। परिषदीय स्कूलों में 21 से 10 जून तक समर कैंप लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को सौंपी गई है। यह कैंप सुबह 07 से 10 बजे तक लगाए जाएंगे। समर कैंप वाले सर्वश्रेष्ठ पांच विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। महानिदेशक के स्तर से आए निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि कैंप में भाग लेने वाले बच्चों के अभिभावकों से पहले अनुमति ले ली जाए। अभिभावकों के साथ बैठकें कर ली जाएं। इन शिविरों में रचनात्मक कार्य कराए जाएं। गतिविधियां खुले में न कराई जाएं। मंगलवार को कैंपों में ड्यूटी सम्बंधी सूची जारी की जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...