पीलीभीत, मई 31 -- वल्लभनगर कॉलोनी स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल में समर कैंप का समापन हो गया। अंतिम दिवस पर सभी छात्रों ने खूब मस्ती की। सभी छात्र अत्यंत उत्साहित, प्रफुल्लित दिखे। सभी छात्रों ने जुंबा ,योगा व डांस करके शुरुआत की। प्रबंधक सनी दीक्षित तथा प्रधानाध्यापक रोजी दीक्षित ने सभी छात्रों को समर कैंप के अंतिम दिवस की शुभकामनाएं दी। समर कैंप के सर्टिफिकेट प्रदान किये। बच्चों ने क्ले मॉडलिंग से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाई। केजी के छात्रों ने मैथ ट्रिक सीखी और सुंदर पेंटिंग्स बनाएं। कक्षा एक तथा दो के छात्रों ने कलर्स की सहायता से विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर पेंटिंग की, मैथ ट्रिक सीखे। कक्षा तीन ,चार और पांच के छात्रों ने मैथ ट्रिक सीखी। ग्रुप फन गेम्स खेले तथा ताइक्वांडो किया। कक्षा 6, 7 व 8 के छात्रों ने ब्लीच आर्ट, पेंटिंग, वॉली...