पूर्णिया, जून 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शिक्षा विभाग द्वारा संचालित संस्थान किलकारी बिहार बाल भवन द्वारा आयोजित चक धूम-धूम समर कैंप के बच्चों के बीच बिहू लोक नृत्य की प्रशिक्षण दी गई। इसमें असम से आए हुए बिहू लोक नृत्य को लेकर आए हुए विशेषज्ञ राकेश बोडो नेशनल यंग आर्टिस्ट स्कोलरशिप इन फोक डांस मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार तथा ढोल विशेषज्ञ विनीत बोडो सहयोगी लोक नृत्य प्रशिक्षक प्रशिक्षिका किलकारी बिहार बाल भवन के अजय कुमार, पूजा बोस,अमित कुमार ने सामंजस्य स्थापित करके बिहू लोक नृत्य का बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। बिहू नृत्य एक असम राज्य का मुख्य पर्व है तथा बिहू असम राज्य का मुख्य लोक नृत्य है। वहां प्रत्येक साल बिहू तीन बार मनाई जाती है। जो क्रमश माघ बिहू ,बोहाग बिहू और काती बिहू शामिल है। बिहू नृत्य विशेष भाव से बोहाग ब...