गोपालगंज, जुलाई 6 -- - बीईओ ने किया प्रमाण पत्र वितरण, गणित विषय पर दी गई विशेष कक्षाएं शिक्षा सेवकों ने लर्न यूथ गूगल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण लिया कुचायकोट, एक संवाददाता। सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को समर कैंप में भाग लेने वाले शिक्षा सेवकों और स्वयंसेवकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। यह प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं संतोष कुमार ठाकुर द्वारा वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान 2 जून से 20 जून तक कक्षा पांचवीं और छठी के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में विशेष रूप से गणित विषय की पढ़ाई कराई गई। शिक्षा सेवकों ने लर्न यूथ गूगल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर डिजिटल प्रमाण पत्र डाउनलोड किया। कादिर अ...