महाराजगंज, जून 11 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चौक बाजार स्थित दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित 21 दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्य वक्ता डॉ. हरिन्द्र यादव ने कहा कि जीवन में सीखना सबसे बड़ी कला है। व्यक्ति जीवनपर्यंत कुछ न कुछ सीखता रहता है और यही उसे सजीव व प्रेरित बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सीखना छोड़ देता है तो उसका जीवन हताशा और निराशा से भर जाता है। सीखना एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें कठिनाइयां आती हैं लेकिन उन्हीं कठिनाइयों के समाधान भी उसी प्रक्रिया में निहित होते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। जब कोई व्यक्ति सीखने की शुरुआत करता है, त...