मिर्जापुर, मई 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर में संचालित निजी स्कूल समर कैंप संचालित करने के नाम पर अभिभावकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। अभिभावकों का आरोप है कि निजी विद्यालय दो से तीन हजार रुपये प्रति बच्चे अतिरिक्त शुल्क वसूल रहे हैं। यहीं नहीं शुल्क न जमा करने पर स्कूल से बच्चों का नाम काटने की भी धमकी दी जा रही है। नगर के कई अभिभावकों ने इस संबंध में शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा से शिकायत की है। बीएसए का कहना है कि मामले की जांच कराके ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गर्मी में बच्चों को नवीन शैक्षिक एवं अन्य ज्ञान मुहैया कराने के लिए निजी विद्यालयों के संचालक समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं। नगर का ऐसा कोई भी निजी स्कूल नहीं है जिसमें समर कैंप का आयोजन न किया गया हो। समर कैंप के आयोजन के नाम पर बच्चों से दो स...