सहारनपुर, मई 28 -- गुरुनानक कन्या इंटर कालेज महंगी में समर कैंप के दूसरे दिन की शुरुआत योगाभ्यास सत्र से हुई। एमडी मेघराज सैनी ने बताया कि क्रियाविधि के दूसरे चरण में संगीत साधना में मा.यशपाल सिंह ने बच्चों को प्रारम्भिक ज्ञान दिया। राइफल शूटिंग का प्रशिक्षण परमजीत पवार और धनुर्विद्या का अभ्यास अक्षांश शर्मा ने कराया। मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस का संचालन आर्यन सैनी और पारस सैनी द्वारा किया गया। कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल संचालन अभिनव कौशिक ने किया।रामकुमार वर्मा संदीप कुमार, सतीश कुमार, साक्षी, पायल, आफरीन सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...