हापुड़, मई 23 -- राजकीय हाईस्कूल में चल रहे समर कैंप के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए बच्चों ने जमकर मौज मस्ती करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के राजकीय हाईस्कूल में शासन के निर्देश पर समर कैंप आयोजित हो रहा है। जिसके तीसरे दिन शुक्रवार को योगा, प्राणायाम, मूर्ति मेकिंग और रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार ढंग में प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल शैलजा कुमारी ने बताया कि शासन के निर्देशन में 20 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन शैक्षणिक के साथ ही अन्य गतिविधियां भी कराई जा रही हैं। जिनमें मुख्य रूप से ड्राइंग, क्रॉफ्ट, खेलकूद, बागवानी, पेंटिंग, लघु नाटकों मंचन शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन का असल उद्देश्य से ...