पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत। ग्रीष्मावकाश में जिले में अनुदेशकों और शिक्षामित्रों द्वारा चलाए गए समर कैंप का मानदेय लेखा विभाग की लापरवाही के चलते साढ़े चार माह बीतने और दीपावली पर्व निकलने के बाद भी अभी तक मानदेय न मिलने से उनमें भारी रोष व्याप्त है। शासन यह धनराशि पिछले माह चार अक्टूबर को भेज चुका है। भुगतान न होने पर शिक्षामित्र एसोसिएशन न आंदोलन की चेतावनी दी है। सरकार की ओर से स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से ग्रीष्मावकाश में जिले के परिषदीय स्कूलों में समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप केंद्र चलाने के लिए अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई थी। यह समर कैंप 21 मई 2025 से दस जून 2025 तक चलाए गए थे। भीषण गर्मी में अनुदेशकों और शिक्षामित्रों ने बड़ी मेहनत से कार्य किया था, जिसमें समर कैंप के साढ़े चा...