पीलीभीत, मई 27 -- स्प्रिंगडेल कॉलेज में चल रहे समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न रोचक गतिविधियों में प्रतिभाग कर खूब आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत योगा क्लास से हुई। बच्चों ने सूक्ष्म व्यायाम, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भुजंगासन, त्रिकोणासन, और अर्धचक्रासन का अभ्यास किया। जूनियर वर्ग के बच्चों ने वर्कआउट विद बॉलीवुड डांस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों में गौरी, अनवी, अनाया, आराध्या, ईशानी, हेमदत्त, यश, शिवन्या, लम्हा, निहारिका, पवनीत, दृष्या, ऋषभ, पलक, वंशिका, वैष्णवी, एंजल, हिरा, दक्ष, अनुज, अर्नव, दिव्यांश आदि प्रतिभागी शामिल रहे। प्रधानाचार्य प्रिया आनंद, ने बच्चों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...