बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव लुहारपुरा में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. कोपल रस्तोगी के निर्देशन में समर कैंप के प्रथम दिवस का आयोजन किया गया। समर कैंप का प्रथम दिन योग एवं व्यायाम कराया गया। स्व परिचय मैं हूं देशज मैं हैं लेखक गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को नाटक मंच एवं लोकगीत कराए गये। वहीं गतिविधियों में दहेज प्रथा ,सड़क सुरक्षा बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं, जल ही जीवन है, तंबाकू निषेध आदि पर नाटक लिखवाएं गये तथा छात्राओं को सूक्ष्म जलपान दिया गया। छात्राओं को रस्सी कूद ,म्यूजिकल चेयर आदि गतिविधियां कराई गई जिसमें छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के शिक्षक सत्यदेव शर्मा, अनुराग चौधरी, अंकुश काकरान, संध्या, गायत्री, हिमानी, नेहा, कुमारी अंजू आदि मौजूद रहीं। Ñ

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...