हजारीबाग, मई 25 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जिलान्तर्गत 23 एवं 24 मई को दो अलग-अलग बैच में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों का सूचना भवन पुराना समाहरणालय परिसर हजारीबाग में जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया। जिला स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा एवं सुभाष प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी, एमटीसी के संयुक्त रूप से किया गया। जिसके अन्तर्गत 0-59 माह तक के गंभीर कुपोषित बच्चों का समुदाय आधारित प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जाना है। राज्य स्तर से मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण के उपरांत जिला स्तर पर प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी यथा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाआ का प्रशिक्षण कराया गया है। समर कैंप कार्यक्रम में कई...