मेरठ, मई 20 -- आदर्श समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने ग्रीष्मावकाश के दौरान संचालित समर कैंप और एफएलएन प्रशिक्षण का विरोध करते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा। शिक्षामित्रों का कहना है ग्रीष्मावकाश के दौरान प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप हो रहे हैं, जिसमें शिक्षामित्रों से सहभागिता की अपेक्षा की जा रही है। शिक्षामित्रों ने कहा वे नियमित शिक्षकों की भांति अवकाश पाने के अधिकारी हैं और ग्रीष्मकालीन अवकाश में उनकी ड्यूटी लगाना अन्यायपूर्ण है। प्रशिक्षण या समर कैंप में भाग नहीं लेंगे जब तक उन्हें बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता। ज्ञापन देने वालों में सुभाष चौधरी, शहजाद, मनीषा राहुल और अनीता विकल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...