बलरामपुर, मई 29 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के राजकीय शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के समग्र विकास को लेकर समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुरुवार को 21 मई से 10 जून तक स्कूलों में नई खोज खेल-खेल में सीखने के लिए समर कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण किया है। डीआईओएस के निरीक्षण के दौरान राजकीय हाई स्कूल रमनगरा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवनीत श्रीवास्तव व सुग्रीव वर्मा छात्रों को समर कैंप में योगाभ्यास कराते मिले। इस दौरान 25 छात्र उपस्थित मिले। राजकीय हाई स्कूल बिराहिमपुर में सहायक अध्यापिका नीलम छात्र-छात्राओं को योग एवं व्यायाम के साथ अन्य खेलकूद गतिविधियों कराती मिलीं। राजकीय हाई स्कूल शिवपुर महंत में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मोहम्मद आसिम सुबह सवा आठ बजे 20 छात्र-छात्राओं को योग एवं व्यायाम...