बिहारशरीफ, जून 3 -- पांच जगह पांच रिपोर्टर : समर कैंप : पांचवीं व छठी कक्षाओं के गणित में कमजोर बच्चों की करायी जा रही पढ़ाई जिले में 8 हजार स्वयंसेवकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कराया निबंधन स्कूलों में गर्मी की छुट्टी तक यानि 22 जून तक टोले-महल्लों चलेंगे समर कैंप शिक्षा विभाग व प्रथम संस्था के सहयोग से चलाये जा रहे समर कैंप फोटो : समर कैंप रहुई : रहुई प्रखंड के रहुई बाजार में मंगलवार को समर कैंप में पढ़ाई करते बच्चे। समर कैंप अस्थावां : अस्थावां प्रखंड के चकदीन मध्य विद्यालय में मंगलवार को समर कैंप में पढ़ाई करते बच्चे। समर कैंप हरनौत : हरनौत प्रखंड के सबनहुआ में मंगलवार को समर कैंप में पढ़ाई करते बच्चे। समर कैंप परवलपुर : परवलपुर में मई में समर कैंप में बच्चों की पढ़ाई करातीं स्वयं सेवक सोनी कुमारी। समर कैंप बिहारशरीफ : बिहारशरीफ मघड...