हापुड़, मई 23 -- समर कैंपों के दौरान बीएसए रीतू तोमर ने शुक्रवार दोपहर दो परिषदीय सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। निरीक्षण में एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिला। शुकवार दोपहर बीएसए रीतू तोमर निरीक्षण करने के लिए यूपीएस अकड़ौली और हरसिंहपुर में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने बच्चों से बातचीत भी की। निरीक्षण में एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिला है। बीएसए ने बताया कि स्कूलों में समर कैंप लग रहे हैं। स्कूलों में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चेक किया गया है। -शिक्षामित्र एसोसिएशन कर रही समर कैंप का विरोध हापुड़। वर्ततान में जिले के परिषदीय सरकारी स्कूल में समर कैंप लग रहे हैं। जिनका जिले की शिक्षामित्र एसोसियेशन ने विरोध कर रखा है। इस संबंध में एसोसियेशन के पदाधिकारी जिलाधिकारी एव...