एटा, जुलाई 21 -- गांव गुलरिया में समर की केबल बिछाते समय करंट आ गया। किसान का आधा शरीर जल गया। घर न पहुंचने पर परिवारीजन तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। किसान जले हुए हालत में पड़े मिले। परिवारीजन घबरा गए और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। जिला फिरोजाबाद थाना एका के गांव नगला गुलरिया निवासी धर्मेन्द्र (45) ने खेत में धान की फसल की है। इसमें पानी लगाने के लिए रविवार शाम को खेत पर गए थे। बताया जा रहा है कि समर शुरू करने के लिए केबल बिछा रहे थे। अचानक से बिजली शुरू हो गई और करंट लगने से खेत पर अचेत होकर गिर पड़े। कई घंटों तक खेत पर पड़े रहे। करंट लगने से आधा शरीर भी जल गया। घर न पहुंचने घरवालों को चिंता हुई और तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे। धर्मेन्द्र ख...