कोडरमा, जुलाई 3 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड सरकार द्वारा कुपोषण उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे समर कार्यक्रम के अंतर्गत कोडरमा प्रखंड के सेक्टर-4 की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, पोषण सखी, सहिया एवं एएनएम को मंगलवार को प्रखंड सभागार में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित बच्चों की समय पर पहचान कर बेहतर देखभाल व उपचार सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण में जिला स्तरीय प्रशिक्षक पप्पू कुमार यादव ने बताया कि राज्य में यह कार्यक्रम वर्ष 2023 से संचालित हो रहा है और कोडरमा जिले में इसका तीसरा चरण जून 2025 से शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि अब कुपोषित बच्चों की देखभाल दो स्तरों परकुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) और समुदाय स्तर पर की जाएगी। अब केवल एमटीसी केंद्रों तक सीमित न रहकर, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य उ...