बेगुसराय, जून 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। वाईएससीसी समर कप सीजन 4 के पहले मुकाबले में बाघी की टीम ने सिमरिया को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से हराया। टॉस जीतकर सिमरिया की टीम ने जीतकर बाघी टीम को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाघी की टीम ने निर्धारित 14 ओवर के मुकाबले में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाये। बाघी के कुणाल मणि ने 29 गेंद में 54 रन जबकि अनुराग ने 22 गेंद में 40 रन का योगदान दिया। सिमरिया की और से सर्वाधिक विकेट चंदन गोलू और प्रेम ने 2-2 विकेट झटके। दूसरी पाली में बल्लेबाजी करने उतरी सिमरिया की टीम ने 13.3 में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। सिमरिया की और से सर्वाधिक रन दानिश ने 27 रन व प्रेम रत्न ने 22 रनों का योगदान दिया। बाघी की और से सर्वाधिक विकेट लाडला ने 3 विकेट जबकि कुणाल और गोविंद ने 2-2 विकेट झटके। शानदार ...