भभुआ, मई 12 -- पूछताछ के दौरान आरोपित ने गिरोह के सदस्यों के नामों का खुलासा किया आरोपित की निशानदेही पर छुपाकर रखे 20 किलो तांबा का तार किया बरामद (पेज तीन) चांद, एक संवाददाता। समर्सेबल एवं उसका तार काटकर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को परसियां बधार के किसानों ने रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया। गिरफ्तार आरोपित अनिल कुमार बिंद चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया गांव का निवासी है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अनिल ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नामों का उजागर किया है। उसने पुलिस को यह भी बताया कि अबतक दर्जनों किसानों के पंप का तार काटा है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पास छुपाकर रखे 20 किलो तांबा का नंगा तार और 20 मीटर कवर वाला तार बरामद किया है। इस बाबत थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि किसान राहुल कुमार स...