मुरादाबाद, मार्च 8 -- लाइनपार गायत्री नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें कथा व्यास मुकुल शास्त्री ने संकीर्तन का वर्णन करते हुए कहा कि कलियुग में नाम जप करने मात्र से प्रभु की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि यदि समर्पित भाव से मोह त्याग कर नाम जप किया जाए तो मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त हो जाता है। नाम जप का पुण्य कई ग्रंथों से बढ़कर है। व्यवस्था में राकेश शर्मा, मनोज गुप्ता, दीपक, राधा रानी, मनोरमा शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...