मेरठ, नवम्बर 11 -- पल्लवपुरम-रुड़की रोड व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को एनडीए में चुने गए फेज वन निवासी समर्पित राणा और बैडमिंटन में स्टेट चैंपियन बने आदित्य तोमर को सम्मानित किया। समर्पित राणा ने इसी वर्ष एनडीए की परीक्षा पास की है। समर्पित ने दयावती मोदी एकेडमी से 12वीं की परीक्षा पास की है। उन्होंने भोपाल में आयोजित एसएसबी इंटरव्यू में ओवरऑल 335वीं रैंक प्राप्त की। इसके अलावा बैडमिंटन में आदित्य तोमर ने हाल ही में आयोजित सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर स्टेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। सम्मानित करने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष देवेंद्र चौहान, संरक्षक गौरव मलिक, उपाध्यक्ष धीरज चावला, मंत्री कृष्ण सैनी, देव चावला, बलजीत सिंह, संजय पहलवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...