शामली, जुलाई 23 -- समर्पण सेवा ट्रस्ट रजि. एवं श्री नामदेव नव युवा ट्रस्ट के द्वारा श्री श्याम महल बनत में चलाए जा रहें द्वितीय विशाल कावड़ शिविर में सोमवार को शाम कांवड़ियों के लिए दूध के प्रसाद की व्यवस्था मयंक नामदेव बनत वालों की ओर से की गई। सभी शिव भक्तों को दूध के प्रसाद का वितरण किया गया। बनत स्थित 16 जुलाई को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द गिरी जी महाराज के द्वितीय विशाल कावड़ शिविर का शुभारंभ किया गया था। शिविर में बाबा शेर नाथ महाराज का भी 18 जुलाई को उन्होंने अपने हाथों से शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया। शिविर में शिव भक्तों के लिए 6 दिनों तक तीनों समय के भोजन की व्यस्था, मेडिकल की एवं विश्राम की व्यवस्था की गई। सोमवार शाम 21 जुलाई को भगवान शिव की महा आरती के पश्चात सभी शिव भक्तों को दूध के प्रसाद वितरण के पश्च...