शामली, मार्च 16 -- आज रविवार को बाबरी के झंडा चौक,सनातन धर्म मंदिर में समर्पण सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 46 रक्त वीरों ने रक्तदान किया। आज 16 मार्च को नेशनल इंटीग्रेटेड फॉर्म ऑफ़ आर्टिस्ट और एक्टिविस्ट के प्रोजेक्ट संवेदना 2 के अंतर्गत समर्पण सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान सेवा शिविर का आयोजन बाबरी के सनातन धर्म मंदिर झंडा चौक पर किया गया। संवेदना 2 के अंतर्गत पूरे भारत में 16 मार्च से 23 मार्च तक शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी के 94 वे शहादत वर्ष पर 2400 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1 लाख 50000 यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा। इसी कड़ी में ग्राम बाबरी में आज 46 रक्त वीरों ने रक्तदान किया ।रक्तदान शिविर का शुभारंभ बाबरी प्रधान पति रविंद्र सैनी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल का...