रुडकी, अप्रैल 13 -- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा की प्रथम कार्यकारिणी बैठक का आयोजन शनिवार शाम रुड़की में किया गया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया। शनिवार शाम रुड़की स्थित एक होटल में आयोजित बैठक का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार गोयल के पश्चिमी प्रांत की कार्यकारिणी में संयोजक संस्कार मनोनीत होने पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा कर शिविर, गुरुकुलम् में बैंच और शिक्षण सामग्री भेंट करने आदि से संबंधित महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुधीर चौधरी, सचिव डॉ. सुवीर सिंह, कोषाध्यक्ष आरडी सिंह, महिला संयोजिका रश्मि जैन, सह संयोजिका वेणु मोहन, अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग,...