कुशीनगर, जून 30 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के द्वारा सहयोग वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से बुद्ध स्नातकोत्तर महा विद्यालय के भंते सभागार में आयोजित बीस दिवसीय अभिनय कार्यशाला के समापन हुआ। इसमें प्रतिभागियों के नाट्य मंचन को देखकर दर्शक भावुक हो गए। रविवार को अभिनय कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि कला, संगीत और नाट्य ये तीनों ऐसे क्षेत्र हैं जो न केवल मनोरंजन के माध्यम हैं बल्कि इनमें शानदार कैरियर भी मौजूद है। पहले यह शौक का विषय था लेकिन वर्तमान में यह पूर्ण कालिक कैरियर बन चुका है। अगर परिवार के किसी भी व्यक्ति में इस क्षेत्र में समर्पण भाव से मेहनत करने की इच्छा हो तो आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. निगम मौर्य, सुनील कुमार, अमरेंद्र नारायण...