रांची, अक्टूबर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत थॉमस चर्च, डोरंडा का पुनः समर्पण सह पैरिश दिवस रविवार को मनाया गया। प्रभुभोज अनुष्ठान की विधि छोटानागपुर डायसिस के बिशप बीबी बास्के और पैरिश पुरोहित बसंत हेम्ब्रोम के द्वारा पूरी की गई। आराधना के उपरांत रांची जिले के पुरोहितों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्मारिका का भी विमोचन हुआ। महिला समिति, युवा समिति और संडे स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। संचालन मार्शल टुडू ने किया और अगुवाई सैमसन आरोन ने की। बताया गया कि चर्च की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी। इसके पुनर्निर्माण एवं सुंदरीकरण की आवश्यकता महसूस की गई और मंडली की सहमति से वर्ष 2024 में कार्य शुरू हुआ, जो लगभग एक वर्ष में पूरा हुआ। मौके पर डायसिस के सचिव जोलजस कुजूर, सुमन मंजुला मिंज, अमिताभ भेंगराज, उज्ज्वला तिर्की...