बेगुसराय, नवम्बर 21 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी बरौनी को ऐपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित अपैक्स इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार एचआर एक्सीलेंस कैटेगरी में 'प्लैटिनम अवार्ड' तथा ट्रेनिंग एक्सीलेंस कैटेगरी में गोल्ड अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। उदयपुर में 20 नवंबर 2025 को आयोजित समारोह में सम्मान एनटीपीसी बरौनी की मानव संसाधन दिशा में की जा रही उत्कृष्ट पहल, सकारात्मक कार्य-संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रतिभा संवर्द्धन तथा कर्मचारियों के सतत कौशल विकास के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। एचआर प्रक्रियाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, नवाचार आधारित प्रशिक्षण मॉडल और संगठनात्मक विकास को गति देने वाले प्रयासों के लिए इस उपलब्धि को विशेष सराहना मिली। इस दौरान एनटीपीसी बरौनी की ओर से वरिष्ठ प्रबंधक (मान...