नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। कमानी ऑडिटोरियम में समर्पण कला केंद्र का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम समर्पण उत्सव 2025 उत्साह के साथ आयोजित हुआ। 120 से अधिक कलाकारों ने कथक, भरतनाट्यम और शास्त्रीय संगीत की प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा स्तुति से हुई, जबकि वरिष्ठ व कनिष्ठ विद्यार्थियों की विविध प्रस्तुति सरगम, शिव तांडव, तीन ताल तराना, कृष्ण वंदना और गणेश वंदना ने शास्त्रीय कला की सुंदरता को उभारा। पंडित बिरजू महाराज की थुंगा थुंगा पर समापन हुआ, जिसे दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...