दरभंगा, दिसम्बर 24 -- दरभंगा,। जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को समर्थ मिश्रा और लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर सिंगल्स फाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल मुकाबले में समर्थ मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अनुभव को सीधे सीटों में 6-1 एवं 6-3 से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल के कड़े मुकाबले में लक्ष्य मिश्रा ने संजीव कुमार को 6-2, 6-4 से हराया। इससे पहले खेले गए मुकाबले में समर्थ ने मुकेश मिश्रा को 6-0 से वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने सूरज को 6-0 से हराया, जबकि संजीव कुमार नारायण चौधरी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। मेंस डबल्स में अनुभव एवं शिवम की जोड़ी आशीष आनंद एवं केशव की जोड़ी को 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। अन्य मुकाबले में मुकेश मिश्रा एवं सूरज की जोड़ी ने सुभाशिष सरका...