प्रयागराज, सितम्बर 6 -- 'समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 अभियान के लिए अब जिले में तैयारी शुरू हो गई है। सीडीओ हर्षिका सिंह ने शनिवार को बैठक कर अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। इसके लिए एडीएम नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य को नोडल अफसर बनाया गया है। पांच अक्तूबर तक सुझाव लेना है, जिसके लिए नौ व 10 सितंबर को नामित प्रबुद्धजन जिले में प्रवास करेंगे और लोगों से बात करेंगे। जिसमें छात्र, शिक्षक, व्यवसायी, उद्यमी, किसान, स्वयंसेवी संगठन, श्रमिक संगठन, मीडिया, जनमानस एवं अन्य लक्षित समूहों को पिछले वर्षों में प्रदेश की विकास यात्रा के सम्बंध में अवगत कराते हुए उनसे राज्य के विकास के लिए रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। जनपद स्थित दो प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के छात्रों व शिक्षाविदो से संवाद और उद्यमियों एवं बुद्धजीवियों से संवाद किया जाएगा। ब...